गया पुलिस ने बीजेपी सांसद हरी मांझी के पुत्र राहुल कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बोधगया पुलिस ने रविवार देर रात राहुल कुमार को नामा गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बीजेपी सांसद के बेटे के के अलावा उसके दो साथियों को भी जेल भेजा है. पुलिस का आरोप है कि तीनों शराब के नशे में थे, जिन्हें मेडिकल जांच में पॉजिटिव पाया गया है.उधर, बीजेपी सांसद हरी मांझी ने कहा, मैंने डीआईजी विनय कुमार से शराब के बड़े पैमाने पर कारोबार की शिकायत की थी लिहाजा बदले की कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जबकि शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.वहीं, बीजेपी सांसद के बेटे की गिरफ्तारी मामले को लेकर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर तंज कसा हैं. राजद के प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह कैसी शराबबंदी है? पहले होम डिलीवरी और अब शराब की बेड डिलीवरी हो रही है और सरकार शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रही है.जबकि जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और इसका पालन भी हो रहा है तभी तो एक सांसद के बेटा कानून तोड़ने पर पकड़ा गया है.आरजेडी की तरह हम अपराधियों को न बचाते हैं और न ही संरक्षण देते हैं. अगर तेजस्वी के पास शराब उन्मूलन का कोई मंत्र है तो हमें दे दें.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






