पूर्व सीएम जीतन राम मांझी एक बार फिर से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुल 51 सदस्यों का निर्वाचन और मनोनयन किया गया.इस अवसर पर मांझी ने राष्ट्रीय स्तर पर सवर्णों को आरक्षण देने की वकालत की और कहा कि ये उनकी पार्टी के मेनिफेस्टो में है जिसे आज अन्य पार्टियां कॉपी कर रही है. वही मांझी ने यह भी कहा कि वे अपनी पार्टी का विस्तार अन्य राज्यों में भी करेंगे. साथ ही आनेवाले 20 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर दलितों की मांग को लेकर धरना देंगे.उन्होंने साफ कहा कि हम पार्टी के प्रस्तावना में है कि हमलोग जाति नहीं बल्कि गरीब की राजनीति करते हैं और सवर्णों में गरीब लोगों को भी आरक्षण देने की बाद हमारी पार्टी के प्रस्तावना में है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






