पूर्णिया के रुपौली में सेन्ट्रल बैंक के सामने गुरुवार को एक बीमार वृद्ध महिला बीबी नूरजहां की मौत हो गई. महिला बीबी नूरजहां खातून रुपौली थाना के मैनी संथाल गांव की निवासी थी. महिला की बहू रसीदा खातून की माने तो उनकी सास बीमार थी. वे लोग ऑटो से इलाज के लिए उसे पूर्णिया ले जा रहे थे.मृतका का पुत्र लाल मोहम्मद रुपौली सेन्ट्रल बैंक के अपने बचत खाता से 17 हजार रुपए निकालने गया. इसके लिये उसने 17 हजार का का फॉर्म भरकर बैंककर्मी को दिया लेकिन बैंककर्मी ने पैसे की कमी का बहाना बनाते हुए रुपए देने में आनाकानी की.रसीदा खातून की माने तो वे लोग पिछले तीन दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे थे. लेकिन बैंककर्मी उन्हीं का रुपए को देने में आनाकानी कर रहा था. इसी बीच बैंक के सामने ऑटो पर बैठी 65 वर्षीय महिला बीबी नूरजहां की मौत हो गई. उसे रुपौली अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने रुपौली कुरसेला स्टेट हाइवे को कुछ देर के लिए जाम भी कर दिया. पुलिस प्रशासन के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया.बैंक के सहायक प्रबंधक सुधांशु शेखर ने कहा कि बैंक में पैसे की कमी है जिस कारण सही से ग्राहकों को भुगतान नहीं हो पा रही है, लेकिन इमरजेंसी केस का उन्हें पता नहीं था. वहीं स्थानीय किसान नेता अनिरुद्ध मेहता की माने तो लोग बचत खाते में पैसा इसलिए रखते हैं ताकि जरूरत के समय उसका उपयोग कर चुके हैं. लेकिन रुपौली में बैंक की लापरवाही के कारण पैसा नहीं मिलने से महिला नूरजहां की मौत हो गयी. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. पिछले कुछ दिनों से जिले के बैंको और एटीएम में कैश की भारी किल्लत हो गयी है. जिसका खामियाजा बीबी नूरजहां को भुगतना पड़ा और उनकी मौत हो गई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






