Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 9:05:57 AM

वीडियो देखें

बैंक का चक्कर काट रही बीमार वृद्ध महिला बीबी नूरजहां की मौत

बैंक का चक्कर काट रही बीमार वृद्ध महिला बीबी नूरजहां की मौत

पूर्णिया के रुपौली में सेन्ट्रल बैंक के सामने गुरुवार को एक बीमार वृद्ध महिला बीबी नूरजहां की मौत हो गई. महिला बीबी नूरजहां खातून रुपौली थाना के मैनी संथाल गांव की निवासी थी. महिला की बहू रसीदा खातून की माने तो उनकी सास बीमार थी. वे लोग ऑटो से इलाज के लिए उसे पूर्णिया ले जा रहे थे.मृतका का पुत्र लाल मोहम्मद रुपौली सेन्ट्रल बैंक के अपने बचत खाता से 17 हजार रुपए निकालने गया. इसके लिये उसने 17 हजार का का फॉर्म भरकर बैंककर्मी को दिया लेकिन बैंककर्मी ने पैसे की कमी का बहाना बनाते हुए रुपए देने में आनाकानी की.रसीदा खातून की माने तो वे लोग पिछले तीन दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे थे. लेकिन बैंककर्मी उन्हीं का रुपए को देने में आनाकानी कर रहा था. इसी बीच बैंक के सामने ऑटो पर बैठी 65 वर्षीय महिला बीबी नूरजहां की मौत हो गई. उसे रुपौली अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने रुपौली कुरसेला स्टेट हाइवे को कुछ देर के लिए जाम भी कर दिया. पुलिस प्रशासन के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया.बैंक के सहायक प्रबंधक सुधांशु शेखर ने कहा कि बैंक में पैसे की कमी है जिस कारण सही से ग्राहकों को भुगतान नहीं हो पा रही है, लेकिन इमरजेंसी केस का उन्हें पता नहीं था. वहीं स्थानीय किसान नेता अनिरुद्ध मेहता की माने तो लोग बचत खाते में पैसा इसलिए रखते हैं ताकि जरूरत के समय उसका उपयोग कर चुके हैं. लेकिन रुपौली में बैंक की लापरवाही के कारण पैसा नहीं मिलने से महिला नूरजहां की मौत हो गयी. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. पिछले कुछ दिनों से जिले के बैंको और एटीएम में कैश की भारी किल्लत हो गयी है. जिसका खामियाजा बीबी नूरजहां को भुगतना पड़ा और उनकी मौत हो गई.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *