मुजफ़्फ़रपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के ठिकानों पर छापेमारी चौथे दिन भी जारी है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की एक टीम ने मुज़फ्फरनगर में विजया बैंक के तीसरे लॉकर को आज खोला जिसमें से बड़ी बरामदगी हुई.विवेक कुमार के तीसरे लॉकर से 36 लाख रुपए मिले. दूसरी ओर उनके सास-ससुर के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर से 45 लाख और पांचवें लॉकर से 35 लाख नगद बरामद किया गया है. अभी एक लॉकर की तलाशी बाकी है. इससे पहले 18 अप्रैल को मुज़फ्फरनगर में ही दो अन्य लॉकरों से 18 लाख नगद, 1.65 करोड़ के एफडी के पेपर और करीब 33 लाख के गहने मिले थे.मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के ससुराल में भी लॉकर खोले गए हैं. इस बात की जानकारी उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही स्पेशल विजलेंस टीम ने दी. मालूम हो कि विवेक कुमार के ठिकानों पर पिछले चार दिनों से लगातार छापेमारी चल रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






