देश लगातार कैश की किल्लत से परेशान है. विपक्षी पार्टियां रुपये की कमी पर सरकार को घेरने में कोई कोर कसर फिलहाल नहीं छोड़ना चाहती है.भोजपुर में भी कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को कैश की किल्लत का जिम्मेवार ठहराते हुए एटीएम का श्राद्ध कर्म किया. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता हरि जी के हाता स्थिति एटीएम प्वाइंट पर पहुंचे और फूल माला चढ़ाकर श्राद्ध कर्म किया. इस दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला.कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री अरुण जेटला और बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे भी लगाए. पैसे की घोर कमी पर कांग्रस के नेताओं ने कहा कि जनता सरकार के नोटबंदी के समय से ही परेशान हैं.ये सरकार की नाकामयाबी है जब भी शादी विवाह और पर्व का समय आता है उसी वक्त कैश की किल्लत पूरे देश में हो जाती है. सरकार का मनसा जनता को परेशान करने की ही होती है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






