बिहार विधान परिषद की तीन सीटों पर बीजेपी कोटे के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी कोटे से बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान विधान परिषद जाएंगे. एमएलसी चुनाव के लिये बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति ने की.बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी को तीन नामों की घोषणा करनी थी. दो नामों को लेकर तो पहले से ही वस्तुस्थिति स्पष्ट थी लेकिन तीसरा नाम जो कि संजय पासवान का है चौंकाने वाला था. संजय पासवान भले ही भारत सरकार के पूर्व मंत्री रहे हों लेकिन वो पिछले कई दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर थे.वो नवादा से सांसद बनने के बाद वाजपेयी सरकार में मंत्री भी बने थे. संजय पासवान को एमएलसी बना कर बीजेपी ने दलित कार्ड खेला है. भाजपा से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, लाल बाबू प्रसाद का विधान परिषद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. संजय पासवान को बिहार में बीजेपी के दलित नेता के तौर पर जाना जाता है. वो नवादा से सांसद भी रह चुके हैं साथ ही बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रमुख भी रह चुके हैं.बीजेपी से पहले राजद ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है जबकि जेडीयू के उम्मीदवारों की भी घोषणा आज हो जायेगी. बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी सहित 11 सदस्यों की विधान परिषद की सदस्यता समाप्त हो रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






