जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंग रेप और हत्या को लेकर देशभर में विरोध जारी है. इस मामले में गुरुवार को चार्जशीट दायर की गई है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की है.इस मुद्दे को लेकर बिहार में भी राजनीति गर्म है. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने गुरुवार को कठुआ रेप कांड को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने भी आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की है. राबड़ी देवी ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां इस तरह की घटनाएं हो रही है. बिहार के साथ-साथ देश भर में इस तरह की घटनाएं हो रही है. इस तरह के लोगों को फांसी की सजा देनी चाहिए.वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से मंदिर में एक 8 साल की बच्ची को नशीली दवा खिलाकर इतना कुकृत्य किया गया है इसकी हम घोर निंदा करते हैं. बीजेपी के प्रतिनिधि लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्नाव में भी बीजेपी के नेता ने रेप कांड को अंजाम दिया, लेकिन सरकारी दोषियों को सजा डलने में विफल रहती है. हम मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं.गौरतलब है कि जनवरी में कठुआ के रसाना गांव में बकरवाल समुदाय की आठ वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या में मास्टरमाइंड सांझी राम सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच से पता चला है कि बच्ची को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया. उसे 8 दिनों तक भूखा रखकर नशीली दवाएं दी गई और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इसके बाद बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गई. जिसपर कोई ठोस कार्रवाई न किए जानें के कारण पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.वहीं उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी युवती से गैंगरेप और पीड़िता के पिता की मौत मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ देश में विरोध जारी है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






