बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास की सुरक्षा को फिर से बहाल किया जायेगा. इस मामले को लेकर खुद सीएम नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है. कर्नाटक के वापस लौटते ही सीएम ने राबड़ी के लिखे पत्र का संज्ञान लिया और पूर्व की तरह ही सुरक्षा को बहाल करने का निर्देश दिया.नीतीश ने मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए पूरी रिपोर्ट मांगी है. नीतीश ने पटना पहुंचते ही इस मामले में गृह विभाग से पूरी जानकारी मांगी कि कब, क्यों और किस स्तर पर दो पूर्व सीएम को जीवन भर के लिए दिए गए सरकारी आवास की सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन किया गया.उन्होंने इस मामले समेत सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पूरी स्थिति की जानकारी मांगी है साथ ही पहले की तरह सुरक्षा देने का निर्देश दिया. इससे पहले लालू-राबड़ी आवास की सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय के अलावा पटना पुलिस अलर्ट पर है. बुधवार को राबड़ी देवी समेत तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव द्वारा सुरक्षा लौटाए जाने के बाद गुरुवार को बिहार पुलिस के जवान और अधिकारी लालू आवास के बाहर दिखे.10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के बाहर जहां बिहार पुलिस के 10 जवान और एक एएसआई वर्दी में दिखे वहीं सादे लिबास में स्पेशल ब्रांच की टीम के अधिकारी भी दिखे. राबड़ी आवास के बाहर पटना पुलिस लाइन से पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी पर लगाये गए हैं
तीन पालियों में यानि 24 घंटे सिपाहियों और एक एएसआई को लालू-राबड़ी आवास की सुरक्षा का जिम्मा मिला है. मालूम हो कि लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद मंगलवार को उनके आवास से सुरक्षा कम कर दी गई थी इस घटना के विरोध में लालू के पूरे परिवार ने अपने-अपने अंगरक्षकों को वापस कर दिया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






