केंद्रीय कानून एवम् आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि टीडीपी की मांग पर केंद्र सरकार विचार कर रही है लेकिन हम उन्हें संवैधानिक मसले के कारण विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे पायेंगे. उपवास कार्यक्रम में भाग लेने पटना पहुंचे रविशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार टीडीपी की मांग पर विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं लेकिन उन्हें हर संभव मदद करेगी ठीक वैसे ही जैसा कि किसी प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर सुविधा मिलती है.रविशंकर ने कहा की बिहार को भी केंद्र सरकार भरपूर मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि संसद चर्चा के लिये है लेकिन हाल में समाप्त हुए बजट सत्र के दूसरा भाग एक महीना बाधित हुआ जो कि दुर्भाग्य है. इस सत्र में सदन में कई बिल थे जिन पर चर्चा होनी थी. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिये पीएम प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने ये प्रतिबद्धता बार-बार दिखाई है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाली कांग्रेस ने दलितों के लिये क्या किया है ये किसी से छिपा नहीं है. हमने दलितों के उत्थान के लिये सरकार बनने से अभी तक कई नये स्किम दिये हैं. हमने सबसे ज्यादा लोन दलितों को दिया है लेकिन कांग्रेस को पीड़ा है कि मोदी सरकार को दलितों का प्यार और वोट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का सबका साथ, सबका विकास का नारा था जो आज भी लागू है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






