बिहार के गया में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मामला जिले के अतरी के सारसु गांव का है जहां बीती रात भाजपा कार्यकर्ता विनोद सिंह को अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला.विनोद के परिजनों ने बताया कि वह शाम में मवेशी के लिए घास लाने बधार गए थे और काफी देर बाद तक वह नहीं लौटे. इस दौरान देर रात खोजबीन के दौरान उनका शव बरामद किया गया है. शव के गले में गमछा लपेटा हुआ है और खून बहा रहा है. उनके शरीर पर चोट के भी काफी निशान मिले हैं.शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. इस घटना से आसपास के लोग काफी आक्रोशित हैं. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






