पटना में लालू परिवार की सुरक्षा घटाये जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. सुरक्षा हटाये जाने के ठीक बाद बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास जा पहुंचे.लगभग 45 मिनट की इस मुलाकात में मांझी ने फोन पर लालू यादव से भी बात की. मुलाकात के बाद जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार साजिश कर रही है. लालू प्रसाद के घर में शादी है तो सुरक्षा वापस लेने की क्या जरूरत थी.मांझी ने कहा कि साजिश के कारण ही लालू परिवार के साथ ऐसे अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लालू जी से मेरी फोन पर बात हुई है और वो बिल्कुल ठीक हैं, घबराए हुए नहीं थे. मांझी ने कहा कि मैंने राबड़ी देवी को कहा है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. मैनें भी उनसे कहा कि मैं अपनी सुरक्षा वापस कर दूंगा लेकिन राबड़ी देवी और तेजस्वी ने मुझे ऐसा करने से मना कर दिया.मांझी ने कहा कि वक्त आने पर एक्शन लिया जाएगा. मालूम हो कि एनडीए से नाता तोड़ने के बाद मांझी हाल में ही महागठबंधन का हिस्सा बने हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






