बिहार के भागलपुर हिंसा मामले में बीजेपी नेता अर्जित शाश्वत समेत 8 आरोपी बुधवार को जेल से रिहा हो गए. नाथनगर हिंसा मामले मे अर्जित शाश्वत भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में बंद थे. अर्जित शाश्वत को सोमवार को जमानत मिली थी. अर्जित शाश्वत केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे है.अर्जित पर हिंदू नव वर्ष के नाम पर भागलपुर में रैली निकालने और हिंसा भड़काने का आरोप है. इस मामले में नाम आने पर अर्जित कई दिनों तक फरार रहे थे और फिर पटना में 31 मार्च को सरेंडर किया था. कोर्ट ने तब उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. हालांकि अब ADG-4 की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.भागलपुर हिंसा मामले में कुल 9 नामजद और पांच सौ से अधिक नामजद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है. नाथनगर कांड संख्या 176/18 में 5 अन्य नामजद आरोपियों की जगदीशपुर में गिरफ्तारी हुई थी.अर्जित के सरेंडर करने को लेकर बिहार में राजनीति अपने चरम पर थी. उनके पिता अश्विनी चौबे समेत बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने उपद्रव में बेवजह फंसाने का आरोप लगाया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






