लोजपा सुप्रीम और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि देश में लागू SC/ST ACT में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए. अगर कोई बदलाव होता है तो इससे इस एक्ट की धार कामजोर होगी. जिससे दलितों पर फिर अत्याचार बढ़ जाएगा.पटना पहुंचे दलित नेता पासवान ने कहा कि दलित अपनी शिकायत कैसे करेगा. एक्ट में बदलाव हुआ तो
दलितों का अधिकार खत्म हो जाएगा. ये एक्ट दलितों का सबसे बड़ा हथियार है. रामविलास ने कहा कि SC/ST ACT को कोई भी ताकत बदल नहीं पाएगा. देश में पहले से दलितों को जो भी अधिकार मिला हुआ है वो जारी रहेगा.रामविलास ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने के बाद ही सरकार इस मसले पर फैसला लेगी. रामविलास
से जब चिराग पासवान की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल तेजप्रताप ने रास्ता खोल दिया है तो अब चिराग की भी शादी जल्द ही हो जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






