बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पहली बार अपनी होने वाली दुल्हनिया के साथ दिखे. ऐश्वर्या राय से उनकी शादी की दो दिनों पहले ही पुष्टि हुई, जिसके बाद सामने आई दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.इससे पहले ऐश्वर्या की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही थीं, लेकिन पहली बार वो अपने होने वाले पति तेजप्रताप यादव के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में तेजप्रताप के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.तेजप्रताप की शादी बिहार के पूर्व सीएम दरागो प्रसाद राय की पोती औप पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से तय हो चुकी है और मई में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वहीं इसी महीने की 18 तारीख को तेजप्रताप पटना के एक पांच सितारा होटल में सगाई करेंगे. तेजप्रताप और एश्वर्या की शादी की तैयारियों में दोनों परिवार जोर-शोर से जुटा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






