बिहार विद्यालय परीक्षा समीति का एक और बड़ा और चौंकाने वाला कारनाम सामने आया है. नये कारनामे में बिहार बोर्ड ने पत्र जारी कर इंटर टॉपर घोटाले के आरोपी संजीव कुमार सुमन को परीक्षक बना दिया है. संजीव कुमार सुमन पिछले दो सालों से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं.संजीव कुमार सुमन इंटर टॉपर स्कैम में बच्चा राय के साथ आरोपी है और पिछले दो सालों से जेल में बंद है. बिहार बोर्ड ने पत्रांक 146/ 18 जारी कर संजीव कुमार को परीक्षक बनाया है. संजीव कुमार बालक उच्च विद्यालय राजेंद्र नगर में गणित का टीचर है और जेल में बंद होने के बाद फिलहाल निलंबित है.बीएसईबी के इस लापरवाही पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये आपराधिक कृत्य है जो आरोपी है उसे कैसे परीक्षक नियुक्त किया गया है. यह काफी निंदनीय है. ऐसे अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड करना चाहिए. बिहार बोर्ड लगातार गलतियां कर रहा है.आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के कॉपी मूल्याकंन की तारीख को पांच बार तिथि आगे बढ़ाई जा चुकी है. लैंग्वेज की शिक्षक की भारी कमी के कारण 10वीं और 12वीं के कॉपी मूल्यांकन के लिए टीचर नहीं मिल रहे हैं. इसके साथ ही शिक्षक संघ की मांग है कि कॉपी मूल्याकंन की पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की जाएं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






