बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों ने कहर बरपाया है. मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बैंक के कर्मचारी को गोलियों से छलनी करते हुए रुपए लूट लिए और आराम से चलते बने. मामला बिहिया थाना के कर्जा गांव का है.एसबीआई के सीएसपी यानि ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक महेंद्र पांडेय पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने उन्हें 7 गोलियां मारी है और पास से रखे 90 हजार रुपए भी लूट लिए. घायल मोहन पांडेय का रास्ते से पीछा करते हुए अपराधियों ने कर्जा बराज से पास घटना को अंजाम दिया और बाइक पर सवार हो फरार हो गए.घटना के बाद मोहन पांडेय को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






