बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना इलाके के मोहनपुर गांव में घर मे घूसकर दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों मृतक रिश्ते में समधी थे. उन्हें सोये अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस वारदात में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.गोली की आवाज सुनकर जब परिवार वाले जगे तब दो लोगों को भागते हुए देखा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला की जांच में जुट गई है. मृतक का नाम शिव विश्वकर्मा और बमभोला विश्वकर्मा बताया जाता रहा है. मृतक बमभोला विश्वकर्मा बांका जिले आमगढ़वा का रहने वाले थे, जो कि अपने समधी शिव विश्वकर्मा के घर आये पूजा में शामिल होने आए थे.जानकारी के मुताबिक देर रात लगभग 2 बजे गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग उठे तो दोनों शख्स मृत हालत में पाये गए. घटना के पीछे क्या कारण है. इस बारे में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बताने की स्थिति में हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






