बिहार के हाजीपुर में ध्वनि प्रदूषण से परेशान एक महिला ने अपने पति से तलाक की मांग कर सबको चौंका दिया है. महिला की अजीबो गरीब फैसले से परिवार वाले सकते में आ गए हैं. हाजीपुर के राजपूत नगर इलाके की एक महिला का अनोखा ऐलान सुनने में तो ये अजीब लगता है, पर सच है.हाजीपुर के रोड नंबर 5 के मकान नंबर 304 की रहने वाली महिला स्नेहा सिंह ने ध्वनि प्रदूषण से तंग आकर अब अपने पति से तलाक की मांग कर दी है. स्नेहा सिंह का मानना है कि जो उनके पति अब उसे सुरक्षा और सहयोग करने में असमर्थ साबित हो गए हैं. लिहाजा अब उनके साथ जीवन बिताना मुमकिन नहीं है.स्नेहा का कहना है कि मोहल्ले में होने वाली ध्वनि प्रदूषण से वो काफी परेशान हो जाती हैं. धार्मिक अनुष्ठान के दिनों में तो ऐसा लगता है कि वो पागल हो जाएगी. इस संबंध में पिछले साल 2017 में थाने में शिकायत भी दर्ज करा चुकी हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला. इस साल भी ये सारी चीजें दोबारा होने पर वो पीएम के एप्स से लेकर सीएम नीतीश कुमार, वैशाली की डीएम रचना पाटिल और एसपी राकेश कुमार तक गुहार लगा चुकी हैं.स्नेहा सिंह के तलाक लेने की खबर के बाद 23 मार्च को करीब 12 से ज्यादा पुलिस की टीम उनके घर पर पहुंची और एक घंटे तक उन्हें समझाती रही कि आप अपने पति से तलाक मत लीजिए. जब मैंने कहा कि मेरी समस्या को हल कर दीजिए तो मैं तलाक नहीं लूंगीं तो उनका कहना था कि आप ऐसे मौकों पर घर छोड़कर कहीं और चले जाइए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






