भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है. एसएसबी ने बॉर्डर स्थित अहिर सीसवा बीओपी के पीलर संख्या 427 के पास से चरस की बड़ी खेप को बरामद किया.तस्कर चरस की खेप को बाइक में छिपा कर ले जा रहा था. जब्त चरस का वजन दस किलो है जबकि इसकी कीमत दो करोड़ रुपये है. जवानों ने चरस के साथ एक तस्कर को भी धर दबोचा. 44वीं बटालियन के उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से मादक पदार्थ की खेप आने वाला है इसको लेकर त्वरित कार्रवाई की गई.उप सेनानायक ने बताया कि दस किलो चरस एक बाइक के साथ एक तस्कर को दबोचा गया. उन्होनें बताया कि तस्कर नेपाल के माहदेव पट्टी गांव के शोहराब शेख को भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है. जब्त चरस की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है. तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






