पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई. ट्रेन की छह बोगियां धू-धू कर जलती रही और जल कर पूरी तरह खाक हो गई. बगल में खड़ी फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के दो इंजन भी पूरी तरह खाक हो गए. दमकल की कई गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.ट्रेन पूरी तरह खाली थी और यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. यह रोजाना मोकामा से पटना के लिए सुबह 05:35 बजे खुलती है और जब घटना हुई तब ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी ताकि बुधवार सुबह पटना के लिए खुल सके. घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.बताया जाता है कि मोकामा-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन शंटिंग लाइन में खड़ी थी, तब अचानक बीच वाली बोगी में आग लग गई. आग की लपटें में एक के बाद एक छह बोगियां पूरी तरह खाक हो गई. रेल सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.स्टेशन पर आग बुझाने का तत्काल कोई उपाय भी नहीं था. देर रात होने के कारण आग लगने की घटना पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






