राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल में सेवकों के पहुंचने पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि न्यायालय को इसपर संज्ञान लेना चाहिए. वो भी दो ऐसे लोगो को ले जाया गया है जो अपराधी नहीं हैं. उन्हें अपराधी बना कर जेल ले जाया गया है.उन्होंने कहा कि न्यायालय को इन बातों को देखना चाहिए कि किस प्रकार से उनके दो पुराने सेवक जबरदस्ती अभियुक्त बनकर जेल पहुंच गए हैं. यह गैरवाजिब लगता है. यह न्याययालय की परिधि का विषय हैं. न्यायालय को इसपर फैसला करना है. अभियु्क्त बनकर जेल पहुंचे सेवकों को दूसरे जेल भी भेजा जा सकता है.बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि लालू यादव शुरू से ही ‘फेहरई’ करने में माहिर हैं. ये दो गरीबो से अपराध कराए गए हैं. इस तरह के लोग गरीबों के नेता हो ही नही सकते है.उधर, राजद विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि लालू जी के लिए वो भी जेल जाने को तैयार हैं उनके साथ हजारों लोग भी लालू के लिए जेल जा सकते हैं. राजद विधायक शक्ति यादव ने कहा कि इससे राजद को कोई लेना देना नहीं है. अगर कोई अपराध किया है और उसे जेल भेजा गया है तो इसमें गलत क्या है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






