राजसमंद। पंचायत समिति खमनोर वार्ड नंबर 14 नैनपुरिया,मानपुरा,उठारडा, बिजनौल ग्राम पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू लाल कीर निवासी नैनपुरीया ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। कहीं राजनीतिक लोगों ने कीर पर फार्म उठाने के लिए दबाव बनाया। यहां तक की उनका फार्म उठाने के लिए उनको धमकी भी दी गई। कुछ लोगों ने तो उसके पास फार्म उठाने के लिए पैसे देने के लिए भी पहुंच गए। लेकिन पप्पू लाल कीर ने अपना फार्म वापस नहीं लिया। पप्पू लाल कीर ने कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं तो एक गरीब किसान का पुत्र हूं। वार्ड नंबर 14 के प्रत्येक नागरिक चुनाव लड़ रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






