राजसमंद। खमनोर पंचायत समिति सदस्य वार्ड नंबर 14 नैनपुरिया,फुलपूरा, बाको का गुड़ा, कियावास, बिजनौल, खेड़ी लच्छीपूरा,उठारडा, चालिया, कोचली, ढाणी रेबारियों, जीवा खेड़ा, के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू लाल कीर निवासी नैनपुरीया ने ग्राम पंचायत बिजनौल के बाको का गुड़ा गांव में वह के मूल निवासियों की समस्या सुनी तो आंखें नम रह गई। नारायण लाल भील पिता देवा जी का परिवार बीपीएल होते हुए भी उनको राशन नहीं मिल रहा है। साथ ही उनको प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिला जब मैंने अन्य परिवार उदि बाई भील से मिला। उदि बाई भील ने कहा है कि मैं विधवा होते हुए भी मुझे प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है।
ग्राम पंचायत उठारड़ा के गांव ढाणी रेबारियों भील बस्ती में जब मैंने वहां के लोगों की समस्या सुनी तो सभी ने बताया कि हम गरीब होते हुए भी सरकारी सुविधा से वंचित है क्योंकि हमारा मकान आबादी में नहीं होने से हमको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
प्रत्याशी पप्पू लाल कीर ने का है कि मैंने गरीबी को करीब से देखा है मैं हर गरीब परिवार का दर्द जानता हूं। हम जनता के हक के लिए लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे। इस दौरान सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य, सामाजिक कार्यकर्ता अमित वर्मा,एडवोकेट भरत पालीवाल, हेमेंद्र सिंह मेहता, रणवीर सिंह भाटी आदि।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






