उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
रुपईडीहा बहराइच रुपईडीहा साशन के दिशा निर्देशों के अनुसार अब जनपद अब आधारकार्ड सिर्फ बैंक य डाकघरों में ही बनते है।जिसमें रुपईडीहा डाकघर कई दिनों से खराब पड़े मशीन की वजह से आधारकार्ड बनवाने वाले लोग काफी संख्या प्रतिदिन डाकघर का चक्कर लगा रहे है। संबंध में पोस्ट मास्टर रुपइडीहा इंद्रजीत प्रसाद का कहना है कि मशीन खराब होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन रहा है मशीन खराब होने की शिकायत बहराइच डाक अधीक्षक को कर दिया गया है मशीन आने के बाद आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पुनः सुचारू रूप से काम करेंगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






