मिर्जापुर के ढाई घाट गंगा तट पर जाने के लिए सोमवार सुबह से वाहनो की लंबी कतारे ढाई घाट मार्ग पर लगी रही। सुबह जरियनपुर स्थित गंगा चौराहा पर बाईक और ट्रक की भिङ़न्त मे बाईक सवार पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए।शमशाबाद निवासी जदुवीर अपने पुत्र रामकुमार के साथ बाईक पर ढाई घाट की तरफ से आ रहे थे। घायलो को ङ्यूटी पर तैनात एसआई महिपाल सिंह ने सीएचसी भिजवाया जहां से गंभीर हालत देखते हुए रिफर कर दिया गया है। दूसरा हादसा ढाई गांव के आगे हुआ जिसमे रोजा निवासी रामनिवास बाईक से गंगा स्नान जा रहे थे। इसी दौरान सङक पार कर रहे कांकर निवासी राधेश्याम उनसे टकरा गए जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायलों को इलाज हेतु सीएचसी भेजा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






