उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
बाबागंज-बहराइच किसान यूनियन(भानू)विकास खंड नवाबगंज के पदाधिकारियों ने बीडीओ नवाबगंज को विकास खंड में संचालित गौआश्रय अस्थल के पशु जो खुलेआम कस्बे में घूम रहे है, जिसमें बाबागंज के वीरपुर में संचालित गौशाला, लखैया में संचालित है किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि अगर जल्द ही सड़क पर घूम रहे पशुओं को गौआश्रय में नही भेजा गया तो किसान यूनियन एक दिवसीय धरना को बाध्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






