बहराइच । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री जंगबहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर जय नारायण शुक्ल के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.01.2021 को समय करीब 22.00 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना रघुनाथपुर से अभियुक्तगण *1. अंकित जयसवाल पुत्र धर्मेन्द्र 2. जितेन्द्र कुमार पुत्र कमला प्रसाद जयसवाल निवासीगण मोतीपुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच* को गिरफ्तार मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्तगण का नाम पता*-
1. अंकित जयसवाल पुत्र धर्मेन्द्र निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
2. जितेन्द्र कुमार पुत्र कमला प्रसाद जयसवाल निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
*बरामदगी का विवरण*
1.क्रमशः 5.250 किग्रा व 1.050 किग्रा
2. दो अदद मो0सा0 क्रमश: सुपर स्पेलेन्डर रजि0 नं UP 40 AB 6833 व टीवीएस स्टार रजि0 नं0 UP 40 S 9416 को संतरी
*गिरफ्तारी करने वाले टीम का नाम*-
1. उ0 नि0 अशोक कुमार थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
2. हे0का0 उमाशंकर त्रिपाठी थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
3. का0 श्रवण कुमार थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
4.SI विजय कुमार शर्मा SSB गश्ती दल लौकाही जनपद बहराइच
5. ASI तपन बरवा SSB गश्ती दल लौकाही जनपद बहराइच
6. HC राकेश SSB गश्ती दल लौकाही जनपद बहराइच
7. का0 चन्द्रप्रकाश राय SSB गश्ती दल लौकाही जनपद बहराइच
8. का0 डबली वर्मा SSB गश्ती दल लौकाही जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






