बहराइच 14 जनवरी। बुधवार को देर शाम इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में डी.डी.एम. नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल, क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक भिनगा के.के. तिवारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक बहराइच डी.के. गुप्ता, वरिष्ट प्रबन्धक इण्डियन बैंक शाखा बुबकापुर विजय शंकर दीक्षित व निदेशक आर-सेटी आशीष कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजित 06 दिवसीय बी.सी. सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 35 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
मुख्य अतिथि डी.डी.एम. नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल ने प्रतिभागी महिलाओं को बी.सी. केन्द्र स्थापित करने एवं वित्तीय सुविधा का लाभ जन-जन तक पहुॅचाये जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बी.सी. केन्द्र की स्थापना से जहाॅ एक ओर सभी महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी वहीं दूसरी ओर अपने-अपने ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य प्राप्त कर देश के विकास में भी योगदान कर सकेंगी। उन्होंने सभी प्रतिभागी महिलाओं को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार प्रारम्भ करने की अपेक्षा करते हुए प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली निःशुल्क सुविधाओं का पूरा लाभ उठाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश कसौधन व अरविन्द कुमार मिश्रा व कार्यालय सहायक सनी कुमार अतुल सिंह भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






