बहराइच 16 जनवरी। थाना कोतवाली नगर के उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर बहराइच अन्तर्गत श्रीराम पुत्र स्व. मिश्री लाल, आयु लगभग 45 वर्ष, निवासी कानूनगोपुरा उत्तरी, निकट-सिटी माण्टेसरी स्कूल पुराना भवन, बहराइच 10 जनवरी 2021 को अपरान्ह लगभग 02ः30 बजे घर से कहीं चले गये। गुमशुदा श्रीराम के हुलिया की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रंग सांवला, इकहरा बदन, गाल पिचका हुआ, गोल चेहरा, आंख, नाक, कान, कद औसद, कद लगभग 5 फिट 4 इंच है। श्रीराम नीली रंग की जैकेट, स्लेटी रंग की पैंट, पैर में नीले रंग की चप्पल पहने हुए है।
उप निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति के सम्बन्ध में कोई जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली नगर बहराइच के मो.न. 9454402976, उप निरीक्षक जाॅचकर्ता अधिकारी के मो.न.. 9450937778, 6387845694 व 7310260916 पर सूचित किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






