बहराइच 15 फरवरी। मा. राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पर्यटन, धर्मार्ध कार्य, संस्कृति, प्रोटोकाल (एम.ओ.एस.) विभाग उत्तर प्रदेश डाॅ. नीलकंठ तिवारी 15 फरवरी 2021 को साॅय 05ः00 लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच पहुॅचकर जिले के अधिकारियों के साथ स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पहुॅचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे तदोपरान्त रात्रि विश्राम लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच में करेंगे। राज्यमंत्री डाॅ. तिवारी 16 फरवरी 2021 को प्रातः 09ः30 बजे चित्तौरा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुॅचकर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तदोपरान्त अपरान्ह 01ः30 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच वापस आकर अपरान्ह 02ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






