बहराइच, कैसरगंज: पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच डा 0 विपिन मिश्रा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित अभियुक्त को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर | महोदय व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा | दिनांक 15.02.2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत त मु 0 अ 0 सं 0 42/2021 धारा 379 1411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. समीर पुत्र खलील निवासी पवना थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया । दौरान गिरफ्तारी मानवाधिकार व मा 0 उच्च न्या 0 के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को मा ० न्यायालय रवाना | किया गया । विवरण निम्न है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता 1. समीर पुत्र खलील निवासी पवना थाना कैसरगंज जनपद बहराइच | गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण उ 0 नि 0 श्री सलमान अली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच | का 0 मंजीत कुमार यादव थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






