बहराइच : एक अदद नाजायज चाकू तथा एक अदद चोरी के टिल्लू पम्प के साथ 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है थाना- दरगाह शरीफ जनपद मु अ 0 सं 0 56/2021 धारा 4/25 आर्स एक्ट व मु 0 अ 0 सं0-57 / 2021 धारा 41/411 भादवि थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच विवरण- पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर ) श्री कुवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ मधुप नाथ मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुल्लावीर कालोनी मोड़ के पास से दिनांक 16.02.2021 को थाना क्षेत्र से अभियुक्त मोनू निषाद पुत्र श्याम सुंदर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ढपाली पुरवा थाना को 0 देहात वर्तमान पता भग्गड़वा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु अ 0 सं 0 56/2021 धारा 4/25 आर्स एक्ट व मु 0 अ 0 स 0 – 57/2021 धारा 41/411 भादवि ० थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच पंजीकृत करके अभियुक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया । अभियक्त का नाम पता अभियुक्त मोनू निषाद पुत्र श्याम सुदर उन 32 वर्ष निवासी ग्राम ढपाली पुरवा थाना को 0 देहात वर्तमान पता भग्गड़वा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच बरामदगी – 1 अदद नाजायज चाकू व 1 अदद टिल्लू पम्प गिरफ्तार करने वाले पलिस अधिकारी कर्मचारी 1. उ 0 नि 0 श्री त्रिलोकीनाथ मौर्य 2. हे 0 का 0 विजय नारायण तिवारी 3. का 0 शुभम यादव थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






