उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
बहराइच थाना रिसिया में तीन बाइक सवार युवको ने की लूट की कोशिश रिसिया से बहराइच अंडा लेने जा रहे वाहन को रोक कर किया लूट का प्रयास युवकों ने कई राउंड की फायरिंग वाहन सवार चालक ने गाडी भगाकर बचाई अपनी जान वाहन पर है गोलियो के निशान रिसिया थाना क्षेत्र के अलिया बुलबुल के निकट की है घटना चालक के अनुसार तीन बाइक पर 6 युवक थे सवार सभी बाईक थी बिना नंबर की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






