बहराइच-जनपद में भारतीय जीवन बीमा निगम की बैठक की गई जिसमे अभिकर्ताओं की मीटिंग थी विकास ने सभी अभिकर्ता को जोर देते हुवे मार्च में बेहतर बिजनेस पर जोर दिया ,जिसे विकास अधिकारी श्री संदीप तिवारी जी ,कैसेरगंज के शाखा प्रबंधक श्री शेष कुमार जी ,बहराइच शाखा के ऐ ओ श्री बजरंग मिश्रा जी तथा आर सी तिवारी जी ने सम्बोधित किया ,जिसमें उन्होंने अभिकर्ताओ को बीमा ब्यवसाय बड़ाने के गुण समझाया। और आए हुए अभिकर्ताओं का स्वागत व सम्मान माला पहना कर किया इस मौके पर अजीमुद्दीन अज़्ज़ी ने अपने सभी अधिकारियों का धन्यवाद कहा। सलमान अहमद , बजरंगी यादव,आशीष श्रीवास्तव ,सन्तोष सिंह ,सभी अभिकर्ता मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






