Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 27, 2025 7:18:57 PM

वीडियो देखें

कोविड नामक संक्रमण देश मे तेजी से फैल रहा है देखें बहराइच की स्थिति

कोविड नामक संक्रमण देश मे तेजी से फैल रहा है देखें बहराइच की स्थिति
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच । कोविड नामक संक्रमण देश मे तेजी से फैल रहा है इसी बीच सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनपद मे कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 08 है तथा 105 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 113 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 08 है तथा 105 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 18, गोण्डा में 06 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 71 तथा 11 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 406854 कुल प्राप्त रिपोर्ट 406054 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4285 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 401769 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1529 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 28 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1438 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 800 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 186743 कुल प्राप्त रिपोर्ट 185943 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2208 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 183735 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 800 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 13, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 724 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 800 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7539 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7539 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 479 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7060 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 08 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 06 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 212572 कुल प्राप्त रिपोर्ट 212572 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1598 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 210974 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 721 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 13, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 708 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 59 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4285 कुल ठीक हुए केस 1586, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 78, होम आईसोलेशन ओवर 2507 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 114 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 53 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 05, महसी में 04, नानपारा में 07, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 04, पयागपुर 07 तथा तहसील सदर 26 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 06 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में 01, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में 03 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *