Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, March 24, 2025 9:49:06 PM

वीडियो देखें

देखिए आज की मेडिकल बुलेटिन

देखिए आज की मेडिकल बुलेटिन
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 06 मई। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 127 है तथा 153 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 26 है तथा 04 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 18 है तथा 02 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 77, गोण्डा में 06, प्रयागराज 03, बाराबंकी 04, कानपुर देहात व गौतम बुद्ध नगर में 01-01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1418 तथा 73 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 455048 कुल प्राप्त रिपोर्ट 453726 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 9144 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 444582 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 964 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 140 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 852 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1322 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 210544 कुल प्राप्त रिपोर्ट 209222 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4843 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 204379 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 575 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 89, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 514 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1322 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 8888 कुल प्राप्त रिपोर्ट 8888 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 941 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7947 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 21 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 17, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 04 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 235616 कुल प्राप्त रिपोर्ट 235616 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3360 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 232256 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 368 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 34, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 334 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 29 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 02 है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 9144 कुल ठीक हुए केस 1625, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 01, कुल मृतक संख्या 93, होम आईसोलेशन ओवर 5716, आज होम आईसोलेशन ओवर 232 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1710 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 586 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 104, महसी में 52, नानपारा में 174, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 75, पयागपुर 91 तथा तहसील सदर 90 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 20 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 07, महसी में 02, नानपारा में 07, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में 01, सदर बहराइच में 03 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *