Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 3:44:49 AM

वीडियो देखें

ईद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

ईद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से तैनात किये गये मजिस्ट्रेट
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 07 मई। वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम/बचाव हेतु प्रभावी कोरोना कफ्र्यू के फलस्वरूप भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए 13/14 मई 2021 को आसन्न ईद-उल-फितर (ईद त्यौहार) को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा नगर के विभिन्न हेतु मजिस्टेªटों की तैनाती की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा मो.न. 9415641657 व तहसीलदार सदर राजकुमार बैठा मो.न. 9454416038 को सलारगंज, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार यादव मो.न. 8005383912 व जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ मो.न. 9411947376 को दरगाह शरीफ, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह मो.न. 8513002259 व असि.कमि. वाणिज्य कर भास्कर प्रताप सिंह मो.न. 7235003257 को काजीपुरा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पी.के. गुप्ता मो.न. 9415018193 व जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र मो.न. 9454464804 को बिसातखाना के सामने एवं चैकी चैक तथा घण्टाघर, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मो.न. 9454457340 व सहायक चकबन्दी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद मो.न. 9453279936 को छावनी चैराहा तथा उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा मो.न. 9452619058 व ज़िला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मो.न. 7905036689 को छावनी से चाॅदपुरा रोड मंसूरगंज एवं उसके आस-पास क्षेत्र के लिए मजिस्टेªट के रूप में तैनाती की गयी है।
इसी प्रकार उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह मो.न. 9415171925 को खत्रीपुरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. विश्राम मो.न. 9454814457 छोटी तकिया, सहायक चकबन्दी अधिकारी पुत्तन लाल मो.न. 8858819707 को बड़ी तकिया, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम मो.न. 80090919475 को खत्रीपुरा, सहायक अभियन्ता पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी मो.न. 9450531248 को कचेहरी रोड तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. राम तेज मो.न. 9919916184 को शखैय्यापुरा एवं उसके आस-पास क्षेत्र के लिए मजिस्टेªट के रूप में तैनाती की गयी है।
सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने तहसील का सुपर ज़ोनल मजिस्टेªट नामित किया गया है जो कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। समस्त उप जिला मजिस्टेªट अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्णतयाः उत्तरदायी होंगे। सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपने सहयोग के लिए तहसीलदार, न्यायिक तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य उपलब्ध अधिकारियों को मजिस्टेªट के रूप में संवेदनशील क्षेत्र में तैनात कर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम/बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करायेंगे।
इसके अलावा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड के लिए सेक्टर मजिस्टेªट नामित किया गया है, जो सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय बनाये रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखेंगे। अपर जिला मजिस्टेªट बहराइच पूरे जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ओवर आल प्रभारी होंगे, जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण से समन्वय बनाये रखते हुए सम्पूर्ण जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *