बहराइच : स्वस्थ कर्मी बिना vaccine लगाए ही पोर्टल मे अपडेट कर रहे।
यह हम नही बल्कि बहराइच के ही मोहल्ला अकबरपुरा नई बस्ती के रहने वाले ललित कुमार कह रहे है उनके अनुसार जब उन्होंने Covid control center पर बात की तो करने पर पता चला की CHC CHITTAURA, Bahraich, Uttar
Pradesh पर फर्जी तरीके से बिना vaccine लगाए ही, portal
मे अपडेट कर दिया जाता है की इस व्यक्ति को vaccine लग चुकी है। covid control center द्वारा पता चला की यह सब सरकार का टार्गेट पूरा करने के लिए किया जा रहा है।
जब ललित अपनी माता जी को 2nd डोस appintment booking date 24-05-2021 के हिसाब से vaccine लगवाने गया तो उसे यह
कह कर माना कर दिया गया की नई गाइड लाइन के हिसाब से आपको 05-06-2021 को vaccine लगेगी। यह बात ललित ने सीएमओ साहब से भी फोन पर Confirm की, परंतु शाम को उनके मोबाइल पर यह मैसेज आया की आपका vaccination 2nd डोस complete हो गया है और सर्टिफिकेट download कर लीजिये। उक्त बात की सूचना ललित ने CMO साहब और Covid control center के नंबर पर दर्ज करा दी है।
इस बात से तो यही पता चलता है की सरकार को vaccination के पोग्राम मे भूतल पर कुछ और व सिस्टम डाटा मे कुछ और आंकणे प्रस्तुत किए जा रहे है।
और सरकार vaccination पूरा करने के लिए कितनी जल्दी मे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






