बहराइच-सपा कार्यालय की चौखट चूम कर पूर्व विधायक दिलीप वर्मा दाखिल हुये कार्यालय में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ थामा सपा का दामन कहा 14 वर्षों के बाद घर वापसी पर अच्छा लगा। हर दिन घर की याद सताती थी सपा जिला अध्यक्ष के हाथों सपा की सदस्यता ग्रहण की ज्ञात हो कि पत्नी माधुरी वर्मा वर्तमान मे है,नानपारा से भाजपा विधायक सदस्यता ग्रहण के समय जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव , पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव, आनन्द यादव पूर्व विधायक राम तेज़ यादव, शब्बीर बाल्मीकी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज मो०रफी,सपा नेता अब्दुल मन्नान, ज़फ़र उल्ला खान बन्टी, जयंकर सिंह ,अर्जुन गुप्ता, मेराज़ खां, लड्डन खां, समेत दर्जनों नेता रहे पार्टी कार्यालय पर उपस्थित।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






