बहराइच 27 मई। बहराइच नगर के वार्ड घसियारीपुरा, बक्शीपुरा, बजीरबाग, ढपालीपुरवा, छावनी, नाजिरपुरा पश्चिमी, गुदड़ी, काजीपुरा दक्षिणी, मंसूरगंज, गुलामअलीपुरा, काजीपुरा उत्तरी थाना बशीरगंज दक्षिणी में 28 से 31 मई 2021 तक मोबाइल टीमों द्वारा वैक्सीनेशन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 28 मई को वार्ड घसियारीपुरा, बक्सीपुरा, बजीरबाग, ढपालीपुरवा, 29 मई को छावनी, नाजिरपुरा पश्चिमी, गुदड़ी व काजीपुरा दक्षिणी तथा 31 मई को मंसूरगंज, गुलामअलीपुरा, काजीपुरा उत्तरी व बशीरगंज दक्षिणी में वैक्सीनेटर दीपक शुक्ला, छाया शुक्ला, अवनीश व आरती वर्मा द्वारा वैक्सीनेशन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






