बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच भगतापुर गांव से बहराइच जा रहा था युवक महमन्दा नाला के पास चायनीज मंझे से कटी गर्दन मौके पर हुई युवक की मौत,,,
घटना की सूचना मिलते ही थाना रिसिया थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गौड़ एसआई अजय तिवारी टीम के साथ तत्काल मौके पहुँचकर शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेजा।
बहराइच के थाना रिसिया क्षेत्र की घटना,,,
लगातार हो रही चायनीज माँझे से घटनाएं लेकिन नही हो रहा कोई रोक,,,घटना होने के बाद भी धड़ल्ले से मार्केट में बिक रहा चायनीज माँझा,,,
अब देखने की बात होगी कि जिले की कप्तान महोदया इस चायनीज माँझे की बिक्री पर कब ध्यान देती है और माँझे से होने वाली घटनाओं पर रोक लग पाती है,,,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






