लखीमपुर पुर खीरी में शहीद हुये किसानो को बेखौफ खबर के समस्त परिवार श्रद्वांजलि देते हुये सरकार से उनके परिजनो को एक एक करोड रूपये देते हुये घर में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की, बताते चले की 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के गांव तिकोनिया में किसानो के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुयी घटना के विरोध में खीरी बीजेपी के एक मंत्री के बेटे और उसके साथी द्वारा किसानो को कार से कुचल कर बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गयी ! जिन किसानो को बेखौफ खबर के समस्त परिवारो ने श्रद्धापूर्वक श्रध्दांजलि अर्पित करते हुये आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की ,साथ साथ बेखौफ खबर के बिशेष संवाददाता जिब्राइल खान ने कहा की सरकार मृतको के परिजनो को एक एक करोड रूपये तथा घायलो को बीस बीस लाख रूपये घर के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का भी प्रबंध करें
साथ साथ श्री खान ने यह भी कहा की ऐसे नकारात्मक सोच वाले अपराधियो को सरकार कडी से कडी कार्यवाही करने के साथ साथ उस नकारात्मक सोच रखने वाले मंत्री पर भी कार्यवाही हो जिसने अपने आपको खुद एक गुंडा स्पष्ट कर किसानो को ठेंगा दिखाना का काम किया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






