दुर्गा प्रतिमाओं के खुले पट्टा
नवरात्र के मध्य सप्तमी के दिन सायं काल में विधिवत पूजन अर्चन व देवी मां के जयकारों के साथ भलूआनी थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरौली सोनारी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रखी गई दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए भीड़ उमड़ी
यहां के श्री श्री 1008 मां दुर्गा पूजा समारोह राजभर क्लब बंगरौली सोनारी आप सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता है इस समिति के अध्यक्ष रहे छोटू राजभर पूर्व ग्राम प्रधान व शैलेश राजभर ,, विशाल राजभर, नीलेश यादव,अनिल यादव, कृष्ण मोहन राजभर, मुकेश राजभर, विजय राजभर सत्यम राजभर, रोहन, राकेश अमित विकास जयसवाल, और आकाश ,मोहित ,अमरजीत, सूरज ,रामू राजभर, अमित,
राम सुचित, मनीष, विजय, विकास ,मनीष ,विनय ,राजभर आप सभी ग्राम वासियों का एक बार फिर हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता है
न्यूज रिपोर्ट
पत्रकार विकास कुमार गोंड
9161197223
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






