रिपोर्ट : जिब्राइल खान
शिकायत लेना तो मात्र कमीशन का है चक्कर, काई ग्राम पंचायत में पूर्तिनिरक्षक द्वारा यही हुआ है खेला
बहराइच (बलहा) जनपद बहराइच विकासखंड बलहा में कोटेदार व पूर्तिनिरक्षक के लिए ग्रामीण एक मात्र कठपुतली बन कर रह गये है ऐसा लगता है कि कोटेदार पब्लिक सर्वेंट नही मालिक बन गये है सरकार इनको और पूर्तिनिरक्षक को खुली छूट दे रखी है कि जितना चाहो पब्लिक को गुमराह करके पैसे कमाते रहो शिकायत होने पर भी कारवाही नहीं होती ऐसा ही ताजा मामला ग्राम पंचायत बढ़िया कला में देखने को मिला ग्रामीण कोटेदार के बार-बार घटतौली से तंग आकर कई बार शिकायत कर चुके हैं
परंतु इस बार ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गए हर बार की तरह इस बार भी पूर्ति निरीक्षक बड़ी ही चालाकी से जांच के नाम पर ग्रामीणों को ठेंगा दिखाने का काम किया है कोटेदार द्वारा खुले शब्दों में ग्रामीणों को हर बार की तरह इस बार भी वही कुछ ना कर पाने की धमकियां दे रहा जब ग्रामीण पूर्ति निरीक्षक से जानकारी लेना चाहते हैं तो पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच का विषय बताते हुए ग्रामीणों को बेवकूफ बनाकर वापस कर देता है यह मामला बारम्बार कई महीनों से चली जा रही है जिसके प्रति ग्रामीणों ने कई बार पूर्ति निरीक्षक से शिकायत की परंतु हर बार की तरह इस बार ठेंगा दिखाने के प्रयासरत में है ऐसा प्रतीत होता है कि लोगो को मूर्ख बनाकर पैसा कमाना इनका पेशा बन चुका, और कोटेदार व पूर्तिनिरक्षक के इस लापरवही को देख कर भी न जाने कहां से है जिला पूर्ति अधिकारी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






