बड़ी खबर
*आदर्श नगर पालिका की बड़ी लापरवाही नानपारा*
*नानपारा चिकवा टोला चिकवा वाली मस्जिद के पास तोहिद कुरेशी सपा नेता का भांजा उरान*
आवारा छुट्टा जानवर घोड़े ने एक 4 साल की उम्र के बच्चे मोहम्मद उरान को लात मार दी जिससे बच्चे की दाएं साइड की कान फट गया और लात पढ़ने से दिमाग की हड्डी टूट गई इसी कारण उसका दिमाग दब गया है नस फट गई है और सीने की पसली फ्रैक्चर हो गई है डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है और 36 घंटे हो गए हैं होश नहीं आया और डॉक्टरों का कहना है कि मेरे हाथों में जितना था मैंने किया अब आप लोग अल्लाह और ऊपर वाले पर भरोसा रखें और दुआओं की गुजारिश करें
रिपोर्ट अब्दुल नासिर नानपारा बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






