बहराइच रुपैडिहा थाना क्षेत्र में इंडो नेपाल भारत के बीच बराबर हो रहे तस्करों की खबर बेखौफ खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता रहा जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सुजाता सिंह द्वारा रुपईडीहा एसएचओ अभय सिंह का ट्रांसफर कर दिया आपको बताते चलें कि तस्कर कराने वाले सरगना राम जी सोनी को अभय सिंह गिरफ्तार कर खूब वाहवाही लूटी थी अखबारों में फोटो ऐसी छपती थी जैसे कि बहुत बड़े देशभक्त हैं परंतु बेखौफ खबर के संवाददाताओं की नजर बराबर रुपईडीहा बॉर्डर पर टिकी रही है और तस्करों की तस्क्रीजम को बेखौफ खबर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित करता रहा जिसका संज्ञान लेते हुए अभय सिंह एसएचओ को ट्रांसफर कर दिया 4 दिन बीतने के बावजूद भी किसी भी थाने की तैनाती नहीं दी गई रुपईडीहा थाना भी एस एच ओ की पोस्ट से रिक्त है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






