बहराइच (बलहा) विकासखंड बलहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधरपुर के मजरा नूरीपुरवा के ग्रामीणो का जीवन बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण संवेदनाओ से भरी पडी है, विकासशील प्रधान की प्रतीक्षा में लगभग 20 सो वर्ष गुजर गये परन्तु कोई ऐसा प्रधान नही बना जो लोगो के परेशानियो पर खडा हो, ग्रामीणो के अनुसार जितना साफसुतरी क्षवि के प्रधान को चयन करते है, विजय के पश्चात वो उतना ही भ्रष्ट हो जाता है माने तो जितनी बडी इमानदारी उतनी ही बडी बेईमानी, विजय होने से पूर्व ग्रामीणो को ऐसे सपने दिखाते है जैसे प्रधान मंत्री हो, और मजे की बात ये है की रास्ता भी वही बना लेते है, सरकार तो पलीता पहले ही बन पडी है , अब माचिस का काम ग्राम प्रधान व विकाशिये अधिकारी निभा रहे है,
सूवे की सरकार स्वच्छता अभियान चला कर करोडो रूपये तो खर्च किये परन्तु इसका लाभ मात्र ग्राम प्रधान व विकाशिये अधिकारियो को ही मिला है, सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जिले में जिम्मेदारो की तैनाती भी की परन्तु ये जिम्मेंदार भी मात्र कागजो तक ही सीमित रहते है जनपद बहराइच के बलहा ब्लॉक के ग्राम नूरीपुरवा गांव ही मात्र अविकाशिये नही है बलकि बलहा में लगभग दर्जनो ऐसे गांव है जहाँ पर बिना किसी कार्य के पैसा खारिज हो गया है, और विकास भी शून्य है ,जिले में तमाम उन जिम्मेंदारो को मालूम भी है पर कार्यवाही जीरो है, अब बात करते है ग्रामीणो की लगभग 20 वर्षो से ये सोचकर जीवन यापन कर रहे है कि शायद अब विकास का पिटारा खुल जाये पर ये प्रतीक्षा उनकी काई सालो में बीत गयी उनकी समस्या ज्यो के त्यो बनी है , इस बार ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान बडी मेहनत व मशक्कत के साथ सुनिश्चित किया पर ये उनसे भी बडा खोखला निकला, ग्रामीणो ने आमरण अनशन पर बैठकर कहा की यदि हमारी समस्यो का समाधान जल्द नही हुयी तो टीम बनाकर ब्लॉक पर एक जोरदार आमरण अनशन करेंगें, ग्रामीणो ने यह भी कहा कि ग्राम प्रधान के पास अपनी समस्या काई बार सुनाने के लिए गये पर हमारी परेशानी देखी ही नही गयी, तमाम छोटे छोटे बच्चे है जिन्हे स्कूल जाने में भी बडी समस्याओ का सामना करना पडता है, कभी कभार तो बच्चे कीचड में फसकर कपडे ही खराब कर लेते है और स्कूल भी नही पहुंच पा रहे हैं ग्रामीणो ने सूबे के मुखिया से खबर के माध्यम से रोड के प्रति आपील करते हुये सफाई कार्मी के प्रति कडा कदम उठाने की मांग की है क्योकि सफाई कर्मी तो कभी दिखाई ही नही देते,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






