बहराइच : अपना दल (क) छोड़कर दिनांक ७नवंबर २०२१ को लखनऊ में सदस्यता ग्रहण कर केंद्र व प्रदेश की सत्तारूढ़ दल अपना दल यस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री भारत सरकार माननीय अनुप्रिया पटेल जी व माननीय आशीष पटेल जी एमएलसी राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह एडवोकेट चौधरी अमर सिंह पटेल विधायक सिद्धार्थ नगर माननीय जय कुमार पटेल जैकी जी माननीय मंत्री कारागार उत्तर प्रदेश सरकार माननीय विधायक जमुना प्रसाद सरोज जी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद बहराइच के किसानों पिछड़ों के बड़े नेता विमल वर्मा ने माल एवेन्यू लखनऊ स्थित कार्यालय मैं सदस्यता ग्रहण करने के बाद बहराइच जिले में पहुंचने पर अपनादल यस के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विजय चौरसिया जी की गरिमामई उपास्थती में डाक बंगला बहराइच में नेता विमल वर्मा ,ड्रा० राज किशोर पटेल; नाथू राम पटेल जी का माला पहनाकर जोरदार नारबाजी के साथ स्वागत किया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






