अचानक शव के मिलने से स्थानीय ग्रामीणो दिखा कोहराम
बहराइच( रुपईडीहा) थाना रुपईडीहा के अंतर्गत ग्राम पंचायतआमापोखर के पास नहर किनारे एक नेपाली युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हलचल सी उठ गई, ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नेपाली नागरिक के संतुलन और स्वास्थ्य ठीक नहीं थी लगभग दो-चार दिन से ग्रामीणों को उसी पुल के आस पास कभी सुबह तो कभी दोपहर में भी दिखता रहता था आज भी ग्रामीणों ने सुबह अलाव के पास बैठा हुआ देखा जब ग्रामीण व आसपास के लोगों द्वारा नेपाली नागरिक युवक की मृत्यु अवस्था में देखी गई तो चारों तरफ हलचल सा उठ गया ग्राम सभा के प्रधान भी देखने के लिए आ गए ग्रामीणों की भी ताता लगा हुआ था फिर ग्राम प्रधान द्वारा थाना रुपईडीहा के अंतर्गत चिकनिया चौकी प्रभारी राजनारायण सिंह को जानकारी दी गयी जानकारी मिलते चिकनिया चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को देखा तथा उक्त प्रकरण में निम्न जानकारियां लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






