बड़े मियाँ और छोटे मियाँ की एक और फ़िल्म का मुहूर्त मुम्बई में
सुरभि माधव इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बी यम राय और अमित कश्यप, मणि भट्टाचार्य की फ़िल्म , हिन्दू ही हिन्दू का दुश्मन है का मुहूर्त मुंबई में , ए बी स्टूडियो में सफलता पुरब गया
निर्माता बी यम राय और निर्देशक संतराम की फ़िल्म का मुहूर्त रीति रिवाज से पूजा अर्चना करके किया गया भोजपुरी सिनेमा जगत की बहुत ही खूबसूरत आवाज प्रियंका सिंह के गाने से रिकॉर्डिंग शुरू की गई
आप सभी पोस्टर में देख रहे है कि बी एम राय और अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य एक पेड़ से लटके हुये दिखाई दे रहे है और बगल में भीम राव अम्बेडकर की फ़ोटो लगी हुई है
इससे यह लगता कि इस तरह की फ़िल्म अभी तक बनी नही होगी जिस तरह यह फ़िल्म बन रही है
बी यम राय का कहना है यह फ़िल्म इस मुद्दे पर बन रही है जो आज कल हो रहे अत्याचार , मार पीट , खून अपने खून को मार डाल रहा है , हिन्दू अपने हिन्दू भाई को मार डाल रहा है , जाति पति , छूत अछूत देखा जा रहा है
निर्देशक संतराम का कहना है कि हमारी फ़िल्म की शूटिंग जनवरी से उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा नही लगता कि इस फ़िल्म या इसके टाइटल को लेकर कोई कन्ट्रोवर्सी क्रिएट होगी।
सुरभि माधव इंटरटेनमेंट प्रा लि. के बैनर तले बन रही फिल्म हिन्दू ही हिंन्दू का दुश्मन है
के निर्माता डॉ बी एम राय, निर्देशक संतराम, डीओपी अजय रौनियार, कार्यकारी निर्माता रत्नेश तिवारी, संगीतकार अनुज तिवारी, कोरियोग्राफर अमित कश्यप हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव बृजेश जायसवाल है
आपको बता दें कि इसी बैनर और इसी टीम की फ़िल्म पतिव्रता की शुटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद की पावन धरती पर हो गई है। निर्माता डॉ बी एम राय की इस फिल्म के निर्देशक भी संतराम हैं। फ़िल्म में माधव राय हीरो और मणि भट्टाचार्य हीरोइन हैं, जो अगले माह रिलीज होगी। भोजपुरी की ढेर सारी फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके एक्टर माधव राय अब बतौर हीरो ऑडिएंस का मनोरंजन करने आ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






